"गावँ गावँ जाएंगे,आरोग्य बिहार बनाएंगे"।

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश द्वारा बिहार में लगातार एक हफ्ते 1 जून से 7 जून तक युद्ध स्तर पर चलने वाले मिशन आरोग्य रक्षक के तहत लगातार तीसरा दिन बिहटा इकाई के द्वारा विभिन्न गावँ में जैसे राघोपुर,देवकुली,मनेर, कंचनपुर, बिहटा बाजार में सैनिटाइजर,मास्क,थर्मल स्क्रीननिंग और ऑक्सिमिटर से ग्रामीणों की जांच की गई 

और कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निजु कुमारी नगर मंत्री पवन कुमार नगर सह मंत्री छोटू कुमार,राहुल कुमार नगर छात्रा प्रमुख अंकिता कुमारी कॉलेज उपाध्यक्ष दीपसिखा कुमारी कॉलेज सह छात्रा प्रमुख अवनि कुमारी कॉलेज SFS दीपक कुमार कोषाध्यक्ष केतन कुमार कार्यालय मंत्री दुर्गेश कुमार कार्यकारिणी राजू कुमार उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

पटना में 12 साल की लड़की के साथ हुआ इश्क, तो 25 साल के आशिक के साथ हुई फरार,

आज बिहटा ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।