गुजरात के एक हीरा व्यवसाई की बेटी ने पटना के दिव्यांग युवक से शादी
गुजरात के एक हीरा व्यवसाई की बेटी को पटना के
एक दिव्यांग युवक से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया।
जिसके बाद हीरा व्यवसाई की बेटी अपने घर से फरार
हो गयी। तीन दिनों बाद शादी कर पटना के कदम कुआं
थाना क्षेत्र के लोहानीपुर से प्रेमी दिव्यांग युवक के साथ
उसे हिरासत में ले लिया गया है। हीरा व्यवसाई की बेटी
की खोजबीन में पटना पहुंची हुई थी गुजरात पुलिस की
टीम। आपको बता दे कि तान्या गुजरात के अंकलेश्वर
की रहने वाली है और किसी दोस्त के माध्यम से
फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती पटना के दोनों पैर से
असक्षम अमित शंकर जमुआर नामक युवक से हो
गयी।इस बात की जानकारी आकाश ने तान्या को भी दे
दी थी
पिछले 27 अगस्त को तान्या गुजरात से भागकर
पटना पहुंची और 30 अगस्त की रात को पटना के गांधी
मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड के एक मंदिर में
अपने विकलांग प्रेमी से शादी कर ली।शादी के बाद
प्रेमी जोड़ा जैसे ही मौके पर मौजूद लड़का पक्ष के
परिजनों से आशीर्वाद लेते उससे पहले मौके पर पहुंची
गुजरात पुलिस और पटना पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ें
हिरासत में ले लिया।